BMW X4 Silver Shadow Edition भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 71.90 लाख रुपये

  • BMW X4 Silver Shadow Edition भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 71.90 लाख रुपये
You Are HereGadgets
Monday, April 18, 2022-5:40 PM

ऑटो डेस्क. वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने पिछले महीने एक्स4 (BMW X4) ब्लैक शैडो एडिशन लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 70.50 लाख रुपये से शुरू होती है।  उस संस्करण के बाद अब बीएमडब्ल्यू ने X4 रेंज में एक नया सिल्वर शैडो एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 71.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

PunjabKesari


कंपनी ने BMW X4 Silver Shadow Edition को दो वेरिएंट्स xDrive 30i और xDrive 30d में बाजार में उतारा है। इसके दूसरे और टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 73.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कॉस्मेटिक अपडेट्स के बाद BMW X4 का यह स्पेशल एडिशन पहले से ज्यादा स्पोर्टी लग रहा है।

PunjabKesari

 

लुक की बात करें तो Silver Shadow Edition के साथ, BMW X4 को अब कई एक्सटीरियर एलिमेंट्स पर हाई ग्लॉस क्रोम फिनिश दिया गया है। इनमें किडनी ग्रिल सराउंड व मेश, बंपर इनले और एग्जॉस्ट पाइप जैसे एलिमेंट्स शामिल हैं। यह कार कार्बन ब्लैक, फाइटोनिक ब्लू और अल्पाइन व्हाइट तीन एक्सटीरियर कलर में उपलब्ध है।

 

इंटीरियर की बात करें तो इसमें डुअल-टोन 'वर्नास्का' मोचा और ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। हालांकि, Silver Shadow Edition में केबिन के डिजाइन और लेआउट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।


फीचर्स 
Silver Shadow Edition में एक वायरलेस चार्जर, एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), थ्री-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरामिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड टेलगेट, हैंड-फ्री पार्किंग, ए़डजस्टेबल सस्पेंशन और क्रूज कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन

BMW X4 Silver Shadow Edition के दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें पहला 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 252 बीएचपी पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजनों में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है और मानक के रूप में बीएमडब्ल्यू का एक्सड्राइव ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है।


Edited by:suman prajapati

Latest News