Wednesday, January 23, 2019-10:06 AM
गैजेट डेस्क- इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्टस निर्माता कंपनी Boat ने अपना अमेजन Alexa बेस्ड नया Stone 700A स्मार्ट स्पीकर लांच कर दिया है। Alexa अमेजन द्वारा तैयार की गई वॉयस असिस्टेंट टेक्नोलॉजी है। इसका इस्तेमाल Boat Stone 700A स्पीकर में किया गया है, ताकि वॉयस कमांड दिया जा सके। इस स्पीकर में एक डेडीकेटेड Alexa बटन दिया गया है, जिससे Alexa को शुरू किया जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने Boat Stone 700A की कीमत 3,199 रुपए रखी है।
स्पेसिफिकेशन्स
इस स्पीकर में 5W फुल रेंज ड्राइवर्स, 95-18,000Hz तक फ्रिक्वेंसी रेंज, 2,000mAh बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm ऑक्स केबल और ब्लूटूथ दिया गया है। ये स्पीकर IPX6 रेटिंग वाला है, यानी ये वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं। वहीं रग्ड डिजाइन होने की वजह से कंपनी के दावे के मुताबिक ये ड्रॉप रेसिस्टेंट भी है।
आपको बता दें कि मार्केट में इस समय जो बहुतायत में स्मार्ट स्पीकर्स मौजूद हैं वो खुद वॉयस असिस्टेंट टेक्नोलॉजी डेवलपर्स द्वारा ही उतारे जाते हैं। इसमें Alexa के साथ वाले Amazon Echo सीरीज और गूगल असिस्टेंट के साथ Google Home सीरीज का नाम शामिल है। ऐसे में देखना होगा कि इस नए स्पीकर को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।
Edited by:Jeevan