मल्टी फंक्शन बटन के साथ लांच हुअा boAt का नया Earphone

  • मल्टी फंक्शन बटन के साथ लांच हुअा boAt का नया Earphone
You Are HereGadgets
Sunday, August 12, 2018-11:52 AM

जालंधर- प्रसिद्व ऑडियो प्रोडक्ट निर्माता कंपनी BoAt ने भारत में अपना नया Bassheads 235 V2 ईयरफोन लांच किया है। इस ईयरफोन का वजन महज 26g है और इसमें 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसमें मल्टी फंक्शन बटन दिया गया है, इसकी मदद से यूजर्स म्यूजिक को प्ले/पॉज कर सकते हैं और साथ ही कॉल्स को एक्सेप्ट या रिजेक्ट भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

कीमत 

कंपनी ने इस ईयरफोन की कीमत 1,299 रुपए रखी है, हालांकि इसे अभी अमेजन की वेबसाइट पर 499 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं इस प्रोडक्ट के साथ 1 साल की वारंटी भी दी गई है।

PunjabKesari

अन्य स्पेसिफिकेशन्स

इस ईयरफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने जानकारी दी है कि ईयरफोन को पैसिव नॉयस आइसोलेशन और HD ऑडियो के साथ उतारा गया है। कंपनी के मुताबिक इस ईयरफोन को बेस लवर्स के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है। इसके अलावा इसमें अलग-अलग ईयरटिप्स भी दिए गए हैं जिन्हें बदला जा सकता है। वहीं इसमें माइक्रोफोन भी मौजूद है, जिससे वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव किया जा सकता है।


Edited by:Jeevan

Latest News