BSNL ने पिछले महीने में जोडे 40 लाख नए यूजर्स

  • BSNL ने पिछले महीने में जोडे 40 लाख नए यूजर्स
You Are HereGadgets
Wednesday, April 4, 2018-4:00 PM

जालंधरः दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड( बीएसएनएल) ने बताया है कि उसने मार्च महीनें में 40 लाख से ज्यादा यूजर्स जोडे है। बता दें कि बीएसएनएल ने एमएनपी के जरिये भी12 लाख उपभोक्ता जोड़े हैं। कंपनी ने इतने यूजर्स बढने की संख्या को आकर्षक योजनाओं, ऑफरों, मूल्यवर्धित सेवाओं, नेटवर्क में सुधार का कारण बताया है। 

 

जानकारी के लिए बता दें कि BSNL कंपनी अपने यूजर्स को अपनी ओर अाकर्षित करने का कोई मौका नहीं छोडती। इसी के चलते ने कंपनी ने 399 और 799 रुपए के दो प्लान पेश किए है। इन दोनो प्लान्स में कंपनी ने आउटगोइंग कॉल्स की सेवा मुफ्त कर दी है। कंपनी द्वारा पेश किए गए प्लान केवल पोस्टपेड यूजर्स के लिए है। BSNL द्वारा दोनों प्लान में किए गए संशोधन के साथ यूजर्स को रोज एफयूपी या मासिक एफयूपी की सीमाओं से दूर रखा जाएगा।
 
 


Latest News