BSNL ने अपने इन 6 प्लान में किया बदलाव, अब मिलेंगे पहले से ज्यादा फायदे

  • BSNL ने अपने इन 6 प्लान में किया बदलाव, अब मिलेंगे पहले से ज्यादा फायदे
You Are HereGadgets
Friday, January 12, 2018-2:16 PM

जालंधरः टैलिकॉम ऑपरेटर कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने सभी प्रीपेड टैरिफ प्लान्स में बदलाव करने की घोषणा की है। जिनमें 186 रुपए, 187 रुपए, 349 रुपए, 429 रुपए, 485 रुपए और 666 रुपए वाले कुल 6 टैरिफ प्लान्स शामिल हैं। बता देें कि ये सभी प्लान्स 15 जनवरी से लागू होंगे और ये सभी प्लान्स दिल्ली और मुंबई यूजर्स के लिए मान्य नहीं है।

 

बीएसएनएल के अपग्रेड पैक की बात करें तो, अब यूजर्स को 186 रुपए, 349 रुपए और 429 रुपए वाले पैक में 28, 54 और 81 दिन के लिए 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। वहीं, 485 रुपए और 666 रुपए वाले पैक में 90 दिन और 129 दिन की वैधता के साथ 1.5 जीबी डेटा हर रोज़ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स रोज 100 एसएमएस का भी लुफ्त उठा सकते हैं। 
 


Latest News