BSNL ने पेश किया नया 187 रुपये स्पेशल टैरिफ प्रीपेड प्लान , मिलेंगे यह बेनिफिट्स

  • BSNL ने पेश किया नया 187 रुपये स्पेशल टैरिफ प्रीपेड प्लान , मिलेंगे यह बेनिफिट्स
You Are HereGadgets
Monday, September 30, 2019-2:35 PM

गैजेट डेस्क : टेलीकॉम ऑपरेटर BSNL ने 187 रुपये में नया STV प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस नए प्लान में डेली इंटरनेट डेटा की लिमिट को बढ़ाकर 3GB कर दिया गया है। जानिये बीएसएनएल के इस प्लान में क्या ख़ास बेनिफिट्स दिए जायेंगे। 

 

BSNL STV रु 187 प्लान बेनिफिट्स 

 

Image result for bsnl stv 187


बीएसएनएल का 187 रुपये का विशेष टैरिफ वाउचर 28 दिनों की वैधता प्रदान करता है। यूजर्स को नेशनल रोमिंग के साथ ही रोजाना 250 मिनट लोकल और नेशनल कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। उपयोगकर्ता मुंबई और दिल्ली सर्कल में भी कॉल करने और प्राप्त करने में सक्षम होंगे जहां बीएसएनएल नेटवर्क मौजूद नहीं है।

 

बीएसएनएल रु 187 एसटीवी यूज़र्स में अब 2GB के बजाय 3GB डेली इंटरनेट डेटा मिलेगा और एक बार इंटरनेट डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड  40Kbps तक गिर जाएगी। यूज़र्स इस प्लान के बंपर ऑफ़र का लाभ लेने के लिए भी पात्र होंगे जो उन्हें 2.2GB अतिरिक्त डेटा प्रदान करता है।

 

यह इस प्लान के इंटरनेट डेटा बेनिफिट को 4.2GB तक ले जाएगा। रु 187 प्लान भी प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस करने की सुविधा देगा। अंत में तमिलनाडु सर्किल के यूज़र्स को अलग से स्पेशल रिचार्ज वाउचर मिलेगा। 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News