BSNL ने पेश किए 699 और 786 रुपये वाले दो नए प्रीपेड प्लान्स, जानें क्या मिलेगा खास

  • BSNL ने पेश किए 699 और 786 रुपये वाले दो नए प्रीपेड प्लान्स, जानें क्या मिलेगा खास
You Are HereGadgets
Monday, May 25, 2020-5:25 PM

गैजेट डैस्क: BSNL ने 699 रुपये वाले खास तरह के प्रीपेड प्लान को पेश कर दिया है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 500 MB डाटा मिलेगा, इसी के साथ ही प्रतिदिन 250 मिनट कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा कम्पनी यूजर्स को 60 दिनों के लिए कॉलर ट्यून की सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में देगी।

इस प्री-पेड प्लान की असल समय सीमा 60 दिनों की है, लेकिन प्रमोशनल ऑफर लागू होजाने के बाद इसकी वैधता 180 दिनों की हो जाएगी। इस प्लान का रिचार्ज आप कम्पनी की आधिकारिक साइट से ही करवा पाएंगे।

आपको बता दें कि कम्पनी ने रमजान और ईद 2020 के मौके पर खास ईद 2020 स्पैशल रिचार्ज प्लान पेश किया है। यह 786 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान है जिसमें यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ 30GB हाई-स्पीड डाटा मिलेगा। इसके अलावा 786 रुपये का फुल टॉकटाइम भी दिया जाएगा। रमजान मोबाइल ऑफर 30 दिनों के लिए उपलब्ध होगा।

 


Edited by:Hitesh

Latest News