Friday, November 23, 2018-2:14 PM
गैजेट डेस्क- भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नए प्रीपेड प्लान 'STV COMBO78' को लांच किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 2GB डाटा का लाभ मिलेगा। BSNL का यह प्लान रिलांयस जियो के प्लान से भी सस्ता है। बता दें कि इस समय मार्केट में यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए नए- नए प्लान्स को पेश कर रही है। अाइए जानता हैं इस नए प्लान के बारे में...
प्लान डिटेल्स
78 रुपए के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और नेशनल कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इस प्लान में आप मुंबई और दिल्ली में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं इसके साथ ही यूजर्स को 2 जीबी 2 जी/ 3 जी डाटा दिया जा रहा है। यानी अापको कुल 20 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं रोजना का 2 जीबी डाटा खत्म होने के बाद 80 Kbps की स्पीड मिलेगी। हालांकि इस प्लान की वैधता सिर्फ 10 दिनों की है।

जियो
अापको बता दें कि जियो के पास 98 रुपए का प्लान है जिसमें रोजाना 2 जीबी डाटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और नेशनल कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। वहीं इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
Edited by:Jeevan