BSNL ने लॉन्च किए 10 ट्रिपल प्ले ब्रॉडबैंड प्लान्स, साथ में मिलेगी केबल टीवी सर्विस

  • BSNL ने लॉन्च किए 10 ट्रिपल प्ले ब्रॉडबैंड प्लान्स, साथ में मिलेगी केबल टीवी सर्विस
You Are HereGadgets
Monday, November 4, 2019-10:34 AM

गैजेट डैस्क: भारत की सरकारी टैलिकॉम कम्पनी BSNL ने 10 नए ट्रिपल प्ले ब्रॉडबैंड प्लान्स को पेश कर दिया है। इसके तहत कम्पनी यूजर्स को ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और केबल टीवी सर्विस ऑफर कर रही है। कम्पनी ने फिलहाल इन प्लान्स को आंध्र प्रदेश में उपलब्ध किया है।

  • इसके लिए BSNL ने केबल टीवी सर्विस मुहेया करवाने वाली श्री देवी टेलिविजन के साथ साझेदारी की है। श्री देवी टेलिविजन बीएसएनएल ट्रिपल प्ले प्लान सब्सक्राइबर्स को ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन के साथ केबल सर्विस मुहेया करवाएगी।

लॉन्च हुए ये प्लान्स

BSNL के नए प्लान्स में Fibro Combo ULD 645 CS 95, Fibro Combo ULD CS 96, (Fibro Combo ULD 2795 CS20, 849 रुपए, 1277 रुपए, 2499 रुपए, 4499 रुपए, 5999 रुपए, 9999 रुपए और 16,999 रुपए) शामिल हैं। इन प्लान्स की एक और खास बात है कि ये फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आते हैं।

  • आपको बता दें कि ट्रिपल प्ले प्लान के तहत ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन सर्विस मिलेगी लेकिन केबल टीवी सर्विस के लिए यूजर्स को अलग से पैकेज लेना होगा जिसकी शुरुआती कीमत 243 रुपए बताई गई है।

Edited by:Hitesh

Latest News