BSNL ने लांच की NG-OTN सर्विस, मिलेगी हाई-स्पीड ब्रांडबैंड सेवा

  • BSNL ने लांच की NG-OTN सर्विस, मिलेगी हाई-स्पीड ब्रांडबैंड सेवा
You Are HereGadgets
Saturday, July 15, 2017-4:55 PM

जालंधर- भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने देश में अत्याधुनिक ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क (NG-OTN) लांच किया है। इस ट्रांसपोर्ट की खासियत इसकी हाई स्पीड की ब्रॉडबैंड सर्विस बताई जा रही है। कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे तेज स्पीड देने वाला ब्रॉडबैंड होगा । संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इस  NG-OTN को लांच किया। उन्होने कहा कि मैं देश में मॉडर्न टेक्नोलॉजी और हाई स्पीड ब्रॉडबैंड की सेवा उपलब्ध कराने के लिए BSNL की सराहना करता हुं।

 

सिन्हा ने कहा कि NG-OTN देश के 100 शहरों में उपलब्ध है । इस प्रोजेक्ट पर 330 करोड़ रुपए की लागत आई है। इस मौके पर BSNL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी के कुल 11.5 करोड़ ग्राहक हैं।  NG-OTN उन्हें हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस देगी।  उन्होंने कहा कि बी.एस.एन.एल. और फाइबर होम की पार्टनरशिप से देश को ऐसी कई नई परियोजनाएं मिलेगी।

 


Latest News