Sunday, November 18, 2018-2:12 PM
गैजेट डेस्क- टेलीकॉम मार्केट में प्राइवेट मोबाइल ऑपरेटर्स को टक्कर देने के लिए BSNL ने यूजर्स के लिए नया अॉफर पेश किया है। अब BSNL ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए My BSNL एप को पहली बार डाउनलोड करने पर इंसेंटिव की पेशकश की है। जिसमें यूजर्स को 1जीबी फ्री मोबाइल डाटा दिया जाएगा, ये डाटा एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा। बता दें कि फ्री डाटा उन ही यूजर्स को मिलेगा जो पहली बार माय बीएसएनएल एप डाउनलोड कर रहे होंगे और इसकी वैधता 30 दिनों की है।
एेसे करें इस्तेमाल
रिपोर्ट के मुताबिक ये ऑफर प्रीपेड और पोस्डपेड दोनों ही प्रकार के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। एप में साइन अप कंप्लीट होने के बाद 1GB 2G/3G डाटा आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_10_481879840rg-ll.jpg)
बता दें कि आप इस एप के जरिए अकाउंट डिटेल्स, पे ब्रॉडबैंड डिटेल्स और प्रीपेड नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं। पोस्टपेड यूजर्स इस एप के जरिए बिल पेमेंट भी कर सकते हैं। आप इस एप के जरिए अकाउंट डिटेल्स, पे ब्रॉडबैंड डिटेल्स और प्रीपेड नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं।
Edited by:Jeevan