Friday, January 5, 2018-10:20 AM
जालंधरः भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए एक नई सुविधा पेश की है। इस सुविधा का लाभ केवल एनआरआई और बुजुर्ग यूजर्स ही उठा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल द्वारा पेश की गई नई सुविधा से यूजर्स आसानी से घर बैठे अपना आधार वेरिफाई कराकर उस मोबाइल नंबर से लिंक करा सकते हैं।
अगर आप भी इस प्रक्रिया का लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रोसैस को पूरा करें...
1. सबसे पहले यूजर्स BSNL एप्प ऑपन करें। वहां दिए गए वेरिफिकेशन के टैब पर क्लिक करें।
2. इसके बाद यूजर्स को यहां अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी लिखनी होगी, जिससे एक यूजर आईडी तैयार होगी।
3. इस प्रक्रिया के बाद आपके स्थानीय सर्किल अधिकारी के पास वेरिफिकेशन की जानकारी भेज दी जाएगी, अगर अधिकारी जानकारी को पास कर देता हैं तो आपको एक मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दे दी जाएगी।