365 दिनों की वैलिडिटी के साथ BSNL ने लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान

  • 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ BSNL ने लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान
You Are HereGadgets
Thursday, December 3, 2020-3:44 PM

गैजेट डैस्क: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 1,499 रुपये का नया प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है जिसमें यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस खास प्लान को BSNL - वोडाफोन आडिया और एयरटेल के 1,499 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने के लिए लेकर आई है। BSNL के इस नए सालाना प्रीपेड प्लान में 365 दिनों के लिए कुल 24 जीबी डेटा और डेली 250 मिनट तक की कॉलिंग की सुविधा दी गई है। इससे ज्यादा उपयोग करने पर यूज़र को शुल्क देना होगा। इस प्लान में रोज 100 SMS भेजने की भी सुविधा मिलती है। इसे एक्टिवेट करने के लिए ‘PLAN BSNL1499’ लिखकर 123  पर भेजने की जरूरत होगी। इस प्लान को आप पेटीएम या फोनपे के जरिए भी एक्टिवेट कर सकते हैं।

बता दें कि बीएसएनएल ने हाल ही में ओवर द टॉप (OTT) सेवा देनी शुरू की है। अगर आप BSNL के ग्राहक हैं तो अब आप ‘ZING’ एप्प की फ्री-सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त कर सकते हैं। जिंग एप्प को गूगल प्ले-स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। BSNL के इस ऑफर के तहत ZING पर मुफ्त में प्रीमियम और नॉन-प्रीमियम कंटेंट का एक्सैस भी मिलेगा।


Edited by:Hitesh

Latest News