जियो के बाद BSNL ने किया प्रीपेड प्लान्स में बदलाव, रोज मिलेगा 2GB डाटा

  • जियो के बाद BSNL ने किया प्रीपेड प्लान्स में बदलाव, रोज मिलेगा 2GB डाटा
You Are HereGadgets
Friday, June 15, 2018-5:31 PM

जालंधरः भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए अपने प्रीपेड प्लान में बदलाव करने की घोषणा की है। कंपनी द्वारा पेश किए गए इन प्लान्स की कीमत 186, 429, 485, 666 और 999 रुपए है। इन अनलिमिटेड कॉम्बो प्रीपेड प्लान में पहले यूजर्स को हर रोज 1 जीबी और 1.5 जीबी डाटा दिया जा रहा था। वहीं, अब कंपनी ने डाटा में बदलाव किया है इसके बाद अब यूजर्स को हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। 

PunjabKesari
 
कंपनी ने BSNL के इन प्लान्स में मिल रहे केवल डाटा में ही बदलाव किया है। डाटा के अलावा इनमें यूजर्स को जो बेनिफिट मिल रहे थे वो मिलते ही रहेंगे। इनमें FUP की भी लिमिट को नहीं है। वहीं, 186 और 999 रुपए वाल प्लान की बात करें तो इसमें डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद उसकी स्पीड 40kbps रह जाएगी। 

 

वैलिडिटी की बात करें तो 186 रुपए के प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों, 429 रुपए की 81 दिनों, 485 रुपए की 90 दिनों, 666 रुपए की वैलिडिटी 129 दिनों की है। वहीं, 99 रुपए प्लान की वैलिडिटी 180 दिन की है। टैलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने टैरिफ प्लान में यह बदलाव प्रमोशनल बेसिस पर किया है। 60 दिनों की एक्सपायरी के बाद यह ऑफर भी खत्म हो जाएगा।    
 
 


Latest News