Friday, January 5, 2018-4:07 PM
जालंधरः BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को फ्री में 2जीबी डाटा दिया जाएगा। लेकिन बता दें कि इस प्लान का फायदा सिर्फ GSM मोबाइल यूजर्स ही उठा सकते हैं, जो 3G सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं।
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि यूजर्स को फ्री में 2जीबी डाटा दिया जाएगा, जिसकी वैधता 30 दिनों की होगी। वहीं, फ्री डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स को डाटा पैक खरीदना होगा। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि यह नया प्रमोशनल ऑफर सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत पेश किया गया है।