Canon ने मार्केट में उतारा अपना पहला फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा EOS R

  • Canon ने मार्केट में उतारा अपना पहला फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा EOS R
You Are HereGadgets
Saturday, September 22, 2018-12:29 PM

गैजेट डेस्क- प्रसिद्व कैमरा निर्माता कंपनी कैनन ने हायर रेंज में प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स के लिए मिररलेस और 4k विडियो रिकॉर्डिंग फीचर से लैस EOS R लांच कर इमेजिंग सेक्टर में बड़ा धमाका किया है। EOS R कैनन का पहला 35एमएम फुल फ्रेम CMOS सेंसर मिररलेस कैमरा है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक व्यू फाइंडर (ईवीएफ) है। कंपनी का दावा है कि यह कैमरा दुनिया की सबसे तेज फोकसिंग स्पीड ( 0.05 सेकंड) से लैस है, जो कि काफी तेज भागते ऑब्जेक्ट को भी आसानी और सटीकता से कैप्चर कर सकता है।

PunjabKesariकीमत व उपलब्धता 

EOS R की कीमत 1,89,950 रुपए (सिर्फ बॉडी) है। वहीं, अगर इसे किट (RF24-105mm f/4L USM) लेंस के साथ खरीदते हैं, तो आपको 2,78,945 रुपए चुकाने होंगे। बताया जा रहा है कि कैमरे की बिक्री अक्टूबर मध्य से शुरू होगी। 

PunjabKesari
लेंस

नए कैमरे के साथ कंपनी लेंस की सीरीज लेकर भी आई है, जिनमें RF सीरीज के 4 नए लेंस, 2 सुपर टेलिफोटो इलेक्ट्रो फोकस (ईएफ) लेंस और एक प्राइम ईएफ-एम लेंस हैं। इसी तरह EOS R की जरूरतें पूरी करने के लिए 4 प्रकार के आरएफ माउंट अडॉप्टर्स भी पेश किए गए हैं।

PunjabKesari
EOS R के स्पेसिफिकेशन्स 

30.3 मेगापिक्सल वाला यह कैमरा बड़े डायमीटर माउंट, DIGIC 8 प्रोसेसर, अडवांस्ड ड्यूल पिक्सल CMOS ऑटो फोकस, मल्टी फंक्शन स्लाइडर बार, फ्लेक्सिबल ऑटो एक्सपोजर मोड, आई डिटेक्शन ऑटोफोकस, 4k विडियो रिकॉर्डिंग फीचर और हाई स्पीड डाटा कम्युनिकेशन आरएफ माउंट से लैस है। इसमें ड्यूल सेंसिंग इमेज स्टेबिलाइेशन फीचर भी है, जोकि फोटो खींचते वक्त इमेज को स्थिर और सटीक बनाता है। इसमें टच ऐंड ड्रैग ऑटो फोकस, वाई-फाई, ब्लुटूथ फीचर भी है। बता दें कि इस नए कैमरे का ISO रेंज 100-40,000 तक है।

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News