Canon ने अपने तीन नए कैमरों का किया खुलासा, जानें डिटेल

  • Canon ने अपने तीन नए कैमरों का किया खुलासा, जानें डिटेल
You Are HereGadgets
Thursday, December 7, 2017-4:17 PM

जालंधर- जापानी मल्टीनेशनल इलैक्ट्रिक कंपनी Canon ने अपने तीन नए प्रो-लेवल कैमरों का खुलासा किया है। इन तीन नए कैमरों का नाम Canon XA15, XA11 और Vixia HF G21 है और इनकी कीमतें क्रमश: $1,900 (1,22674 रूपए), $1,400 (90,349 रूपए) और $1,000 (64,535 रूपए) है। वहीं ये तीनो कैमरें दिसंबर महीने के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगें।

PunjabKesari

फीचर्स 

इन नए कैमरों के फीचर्स की बात करें तो ये तीनों 26.5mm से 576mm के बीच 20x ऑप्टिकल जूम लेंस, बढ़िया रेजल्यूशन, sport वाइड डीआर मोड को शामिल किया गया है। वहीं ड्यूल SD कार्ड के साथ कैमकोर्डर AVCHD और MP4 फार्मेट में भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। ये तीनो कैमरों में शामिल हाई dynamic शूटिंग मोड के तहत बेहतर फोटोग्राफी की जा सकती है।

 

इसके अलावा कैमरें 0.4x से 1,200x के बीच की धीमी गति पर भी काम करने में सक्षम है। हालांकि सभी तीन कैमकोर्डर समान लेंस, सेंसर और प्रोसेसर के साथ अाते हैं, लेकिन तीनों के बीच कुछ महत्वपूर्ण अंतर हैं। जिसमें दोनों XA15 और XA11 कैमरों में ऑडियो जैक दिया गया है। जबकि Vixia HF G21 में ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। 


Latest News