CES 2019: Alienware ने पेश किया 17 इंच का सबसे पतला गेमिंग लैपटॉप

  • CES 2019: Alienware ने पेश किया 17 इंच का सबसे पतला गेमिंग लैपटॉप
You Are HereGadgets
Tuesday, January 8, 2019-12:49 PM

गैजेट डेस्क- दुनिया के सबसे बड़े इलैक्ट्रॉनिक्स शो CES 2019 की शुरूआत हो गई है। इसे 8 से 11 जनवरी तक अमरीका के लास वेगास कन्वेंशन सेंटर में कंज्यूमर टेक्नोलॉजी एसोसिएशन (CTA) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इवेंट में कम्पयूटर, टीवी, टैलीकॉम और स्मार्ट होम से जुड़े प्रोडक्ट्स पेश हो रहे हैं जिन्हें देखने के लिए लोदों की होड़ लगी हुई है। इस इंवेट में डेल की सहयोगी कंपनी एलाइनवेयर ने सीईएस 2019 में सबसे पतला और सबसे हल्का 17 इंच का नोटबुक एलाइनवेयर एम17 लांच किया है।

PunjabKesari40 फीसदी हल्का

एलाइनवेयर एम17 अपने पहले के लैपटॉप्स की तूलना में 40 फीसदी हल्का है और इसका वजन महज 2.6 किलोग्राम है। डेल ने एक बयान में कहा कि यह एपिक सिल्वर और नेबुला रेड रंगों में उपलब्ध होग। इसमें मैगनीशियम और एलॉय जैसे प्रीमियम चीजों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह हल्का होने के साथ ही मजबूत भी है।

PunjabKesariयह लैपटॉप 8वें जेनरेशन के इंटेल कोर आई9के प्रोसेसर्स के साथ एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 2080 मैक्स-क्यू ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (जीपीयूज) से काम होता है। एलाइनवेयर एम17 से पहले कंपनी ने हाल ही में एलाइनवेयर एम15 लांच किया था, जिसे गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आपको बता दें कि CES 2019 इवेंट में 4500 कम्पनियां पहुंची हैं वहीं 150 देशों से 1,80,000 लोग यहां नई तकनीक पर आधारित प्रोडक्ट को देखने के लिए पहुंचे हैं। 
PunjabKesari


Edited by:Jeevan

Latest News