CES 2019: बस एक डिवाइस और बन जाएगा आपका हैल्मेट स्मार्ट

  • CES 2019: बस एक डिवाइस और बन जाएगा आपका हैल्मेट स्मार्ट
You Are HereGadgets
Friday, January 11, 2019-12:36 PM

गैजेट डेस्क- CES 2019 के दौरान सिंगापुर की स्टार्टअप कम्पनी Whyre ने दो अटैचमैंट्स वाली ऐसी डिवाइस को तैयार किया है जो आपके साधारण हैल्मेट को स्मार्ट हैल्मेट में बदल देगी। चालक को बस इसकी कैमरे से लैस अटैचमैंट को रियर में लगाना होगा वहीं दूसरी अटैचमैंट को फ्रंट में फिट करना होगा, जिसके बाद इसे उपयोग में लाया जा सकता है।

PunjabKesariइसमें इनबिल्ट GPS सिस्टम लगा है जो स्मार्टफोन के साथ अटैच करने पर बाइक चलाते समय आपको नेवीगेशन से जुड़ी जानकारी बोल कर देगा। Argon Transform डिवाइस में म्यूजिक प्लेबैक की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा फ्रंट में लगे कैमरे से तस्वीरों को भी क्लिक किया जा सकता है। इसे मार्च महीने में 680 डॉलर (47 हजार रुपए) में लाया जा सकता है।


Edited by:Jeevan

Latest News