भारत सरकार ने बैन की चाइनीज़ Baidu Search और Weibo एप्प

  • भारत सरकार ने बैन की चाइनीज़ Baidu Search और Weibo एप्प
You Are HereGadgets
Tuesday, August 4, 2020-3:25 PM

गैजेट डैस्क: भारत सरकार ने चाइनीज़ Baidu Search और Weibo एप्प को ब्लॉक कर दिया है। बायडू सर्च चीन द्वारा तैयार किया गया अपना खुद का सर्च इंजन है जो काफी हद तक गूगल की तरह ही काम करता है। वहीं, वीबो को चीन का ट्विटर कहा जाता है। बैन के बाद इन दोनों की ही एप्स को अब गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप्प स्टोर से हटा दिया जाएगा।

वीबो के दुनिया भर में हैं 50 करोड़ यूजर

चीन की सीना कॉर्पोरेशन ने वीबो को साल 2009 में लॉन्च किया था। अब दुनिया भर में इस एप्प के 50 करोड़ यूजर्स हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीबो के एक स्टार यूजर में से एक थे। उन्होंने चीन के इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर साल 2015 में अपनी चीन यात्रा से पहले अकाउंट बनाया था। इस पर अपनी पहली पोस्ट में उन्होंने वीबो के जरिए चीनी लोगों से कनेक्ट होने की बात कही थी।


Edited by:Hitesh

Latest News