चाइनीज़ एप्स TikTok और WeChat इस रविवार से अमेरिका में हो जाएंगी बैन: रिपोर्ट

  • चाइनीज़ एप्स TikTok और WeChat इस रविवार से अमेरिका में हो जाएंगी बैन: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Friday, September 18, 2020-6:21 PM

गैजेट डैस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार से अमेरिका में TikTok और WeChat एप्प पर बैन लगाने की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि भारत में टिकटॉक को बैन कर देने के बाद ही अमेरिका द्वारा इस चाइनीज़ एप्प के खिलाफ एक्शन लिया गया है। अमेरिका में टिकटॉक के करीब 100 मिलियन यानी 10 करोड़ यूजर्स हैं।

इससे पहले ओरेकल के प्रतिनिधियों से ट्रंप ने की थी बातचीत

इस कार्रवाई से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक के बारे में फैसला करने के लिए वॉलमार्ट और ओरेकल प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की थी। इस दौरान ट्रंप ने कहा था कि वह टिकटॉक के लिए अमेरिकी कंपनी ओरेकल की कथित बोली पर गौर कर रहे हैं। वह इस सौदे को मंजूरी देने से पहले यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता न हो, लेकिन लगता नहीं है कि इस बातचीत के दौरान कोई फैसला हो पाया है तभी TikTok और WeChat एप्प को रविवार से बैन कर देने का फैसला लिया गया है।


Edited by:Hitesh