फेशियल रिकग्निशन तकनीक की मदद से चीनी पुलिस ने पकड़ा संदिग्ध

  • फेशियल रिकग्निशन तकनीक की मदद से चीनी पुलिस ने पकड़ा संदिग्ध
You Are HereGadgets
Saturday, April 14, 2018-3:13 PM

जालंधर- पड़ोसी देश चीन ने फेशियल रिकग्निशन तकनीक की मदद से एक संदिग्ध को ढूंढकर गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस समय सिक्योरिटी कैमरे ने संदिग्ध की पहचान की उस वक्त संदिग्ध व्यक्ति नैनचांग, जियांग्सी प्रांत में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में मौजूद था। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक उस शख्स की पहचान केवल पारिवारिक नाम Ao से थी।

 

वहीं पुलिस ऑफिसर ली जिन के मुताबिक उन्हें Ao के एक आर्थिक अपराध में लिप्त होने का संदेह था और उसे नेशनल ऑनलाइन सिस्टम में लिस्ट किया गया था। पुलिस ने जानकारी दी कि जब हमने संदिग्ध को पकड़ा तब वो काफी आश्चर्य में था और उसके चेहरे की रंगत उड़ गई थी।

 

संदिग्ध का बयान

पकडे जाने के बाद संदिग्ध व्यक्ति ने अधिकारियों को बताया कि वो अपनी पत्नी को साथ लेकर करीब 90 किलोमीटर दूर कॉन्सर्ट अटेंड करने आया था। उसे लगा कि यहां करीब 50,000 लोगों की भीड़ में वो सुरक्षित रहेगा।

 

इससे पहले भी पकड़े जा चुके हैं अपराधी

बता दें कि चीन पिछले साल भी फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी ने बीयर फेस्टिवल के दौरान 25 अपराधियों को पकड़ने में मदद की थी। यहां एंट्रेस में कैमरे लगाए गए थे, जिसने इनके चेहरे की पहचान की थी।


Latest News