Citroen भारतीय बाजार में जल्द करेगी एंट्री, दिल्ली में टैस्टिंग के दौरान दिखी कंपनी की पहली MPV

  • Citroen भारतीय बाजार में जल्द करेगी एंट्री, दिल्ली में टैस्टिंग के दौरान दिखी कंपनी की पहली MPV
You Are HereGadgets
Monday, December 28, 2020-2:05 PM

ऑटो डैस्क: फ्रेंच ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroen) जल्द भारतीय बाजार में अपनी नई MPV कार बर्लिंगो (Berlingo) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में दिल्ली की सड़कों पर टैस्टिंग के दौरान देखा गया है। हैरानी की बात तो यह है कि टैस्टिंग के दौरान देखी गई इस गाड़ी का कोई भी पार्ट कवर नहीं किया गया था। सामने आई तस्वीरों से यह कार रेनो कंपनी की लॉजी की तरह की ही दिख रही है।

PunjabKesari

रिपोर्ट के मुताबिक इस MPV कार के जिस मॉडल को टैस्ट किया जा रहा था उसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस था। हालांकि विश्व स्तर पर बर्लिंगो को 1.2-लीटर व 1.5 लीटर डीजल इंज़न ऑप्शन के साथ लाया जा रहा है।

PunjabKesari

ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में इसे 1.5 लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है, वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन मिल सकता है। लांचिंग के बाद यह कार भारतीय बाजार में पहले से मौजूद मारुति XL6 और महिंद्रा मराज़ो को टक्कर देगी। 


Edited by:Hitesh