Coolpad Cool Play 6 को भारत में टक्कर देंगे ये स्मार्टफोन्स

  • Coolpad Cool Play 6 को भारत में टक्कर देंगे ये स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Monday, August 21, 2017-2:08 PM

जालंधरः भारतीय बाजार में अाए दिन कोई न कोई स्मार्टफोन लांच होता रहता है जो यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में Coolpad Cool Play 6 लांच किया गया है। भारत में यह एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर 4 सितंबर से गोल्ड और ब्लैक कलर वेरियंट में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को इस कीमत और फीचर्स के आधार के कई स्मार्टफोन से टक्कर मिल सकती है। जिनमे Honor 6X और Lenovo K8 Note शामिल हैं।

कीमत की बात करें तो  कूलपैड Cool Play 6 की कीमत 14,999 रुपए और यह एक्सक्लूसिवली अमेजन ​इंडिया पर 4 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं लेनोवो K8 Note को दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपए और 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। Honor 6X दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है इसके 32जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। 

 Cool Play 6 -

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। कूलपैड Cool Play 6 स्मार्टफोन 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए कूलपैड Cool Play 6 में 13-मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नॉगट पर कार्य करता है। इसके साथ ही कंपनी ने घोषणा की है कि दिसंबर 2017 तक फोन को एंड्राइड 8.0 OTA अपडेट मिलेगा।

 Honor 6X -

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। Honor 6X हुवावे के HiSilicon Kirin 655 ओक्टा-कोर प्रोसेसर पर आधारित है। Honor 6X में 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर व 2-मेगापिक्सल एडिशनल सेंसर दिया गया है। इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।  फोन को पावर देने के लिए इसमें  3,340एमएएच की बैटरी दी गई है।

Lenovo K8 Note -

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। इसमें 64-बिट मीडियाटेक हीलियो X23 डेका-कोर चिपसेट का उपयोग किया गया है। इसमें 3जीबी व 4जीबी रैम दी गई है। जिसमें 32जीबी और 64जीबी दो स्टोरेज वेरियंट दिए गए हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल+5-मेगापिक्सल का रियर डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें एक लेंस तस्वीरें कैप्चर करता है तो वहीं, दूसरा लेंस डेप्थ इंफोर्मेशन कैप्चर करता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।  Lenovo K8 Note स्टॉक एंड्राइड 7.1.1 नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। जबकि Honor 6X एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो के साथ Emotion UI पर कार्य करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। 

कनेक्टिविटी आॅप्शन: तीनों स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 4जी एलटीई, वोएलटीई सपोर्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस और वाई-फाई 802.11एन जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए K8 Note, और Honor 6X में माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया गया है।
 
 
 
 
 


Latest News