Coolpad ने Xiaomi पर दर्ज किया मुकदमा

  • Coolpad ने Xiaomi पर दर्ज किया मुकदमा
You Are HereGadgets
Sunday, May 13, 2018-3:22 PM

जालंधर : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कूलपैड ने शाओमी की तीन ग्रुप फम्र्स पर मुकद्दमा दायर किया है। कूलपैड ने बताया है कि उसकी सहायक कम्पनी यूलोंग कम्प्यूटर टैलीकम्युनिकेशन साइंटिफिक  ने यह मुकद्दमा Jiangsu कोर्ट में शिओमी टैलीकॉम टैक्नोलॉजी कं. लिमिटेड, शिओमी टैक्नोलॉजी कं. लिमिटेड और शिओमी फैक्टरी को लिमिटेड पर दायर किया है। 

 

PunjabKesari

 

पेटैंट के उल्लंघन का लगा आरोप:

Yulong  ने डिमांड की है कि शिओमी कम्पनी तुरंत उत्पादन बंद कर दे और कुछ स्मार्टफोन्स मॉडल्स की बिक्री पर रोक लगाए जिनमें MI MAX 2, शाओमी रेडमी नोट 4X, Mi 6, Mi Max 2, Mi Note 3 और Mi 5X शामिल हैं। कूलपैड ने आरोप लगाया है कि शिओमी ने मल्टी सिम कार्ड डिजाइन के पेटैंट का उल्लंघन किया है और इंटरफेस से जुड़ी अन्य टैक्नोलॉजी को भी कापी किया है।

 

कूलपैड ने शिओमी से इस नुक्सान के भरपाई की मांग भी की है। दूसरी तरफ, एक स्टेटमेंट में शाओमी ने पेटेंट अथॉरिटी से पेटेंट अधिकार रद्द करने की रिक्वेस्ट की है। कंपनी ने कहा है कि वह इस मामले की पूरी जांच में अधिकारियों को पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है। 


Latest News