लोगों में जागरूकता फैला रही Corona Car, 40km/h की है अधिकतम रफ्तार

  • लोगों में जागरूकता फैला रही Corona Car, 40km/h की है अधिकतम रफ्तार
You Are HereGadgets
Saturday, April 11, 2020-2:27 PM

ऑटो डैस्क: कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए एक से बढ़कर एक तरीके अपनाए जा रहे है। तेलंगाना में अब लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोना कार तैयार की गई है। तेलंगाना के रहने वाले सुधाकर यादव ने कोरोना कार को डिजाईन किया है, क्योंकि इसकी जरिए वह राज्य में कोरोना के रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाना चाहते है।

PunjabKesari

कार में लगा 100cc का इंजन

सुधाकर ने कहा कि कोरोना कार को पुलिस सहित कोई भी सरकारी एजेंसी उपयोग कर जनता तक जागरूकता फैला सकती है। उन्होंने बताया कि इस कार में 100cc का इंजन लगाया गया है। छह पहियों वाली इस कार में सिर्फ एक सीट ही लगी है। इसे फाइबर बॉडी से तैयार किया गया है और इसकी अधिक्तम रफ्तार 40 किलोमीटर/घंटा की है। 

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News