Creative ने शानदार फीचर्स के साथ वायरलैस स्पीकर भारत में किया पेश

  • Creative ने शानदार फीचर्स के साथ वायरलैस स्पीकर भारत में किया पेश
You Are HereGadgets
Monday, January 8, 2018-10:05 AM

जालंधर - Creative कंपनी ने हाल ही में भारत में अपने वायरलैस स्पीकर Muvo 1c  को पेश कर दिया है। यह स्पीकर सपलैश और धूल रहित है। इस स्पीकर की कीमत  3,499 रुपए रखी गई है।  
 
Creative Muvo 1c स्पीकर के स्पेसीफिकेशन्सः

Creative Muvo 1c पालम साईज़ स्पीकर है, जो स्वामि उत्पादन बढ़ाने के लिए विशाल रेडिएटर के साथ प्रोडक्शन किया गया है। यह डिवाइस फूल रेंज स्पीकर ड्राइव के साथ आता है, जो चारों के पास से आवाज़ देने के लिए रेडिएटर के साथ जुड़ा हुआ है। बलूटुथ के साथ स्टरीयो वायरलैस लिंक टैकनॉलॉजी का प्रयोग के साथ स्टरीयो आवाज़ देने के समर्थ है। यह तकनीक यूजर्स को आधुनिक आवाज़ देने के लिए Muvo 1c स्पीकरों के साथ जोड़ने की आज्ञा देते हैं। 

 

यह स्पीकर माईक्रोफोन के साथ आते है, जो इस को स्पीकरफोन के रूप में प्रयोग करने की आज्ञा देता है। बलूटुथ के इलावा क्नैक्टिविटी के लिए डिवाइस 3.5 ऐम्म. ऐम्म., ए. यू. ऐकस. इन पोर्ट और माईक्रो यू. ऐस्स. बी. पोर्ट प्रदान करता है। यह एक्सैसरी साऊड ब्लास्टर एप पर काम करती है, जो कि एड्रायड और आई. ओ. ऐस्स. डिवाइसों के लिए उपलब्ध हैं। यह डिवाइस 6घंटों का म्युज़िक प्लेबैक देने के समर्थ है।
  
  
 
 
 


Latest News