Thursday, December 24, 2020-11:55 AM
गैजेट डैस्क: भारतीय कंपनी Daiwa ने अपने स्मार्ट टीवी की रेंज का विस्तार करते हुए नया 43 इंच का स्मार्ट TV लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि इस टीवी का मॉडल नंबर D43QFS है और इसमें अमेजन एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट की सपोर्ट भी दी गई है, यानी आप बोलकर भी टीवी को कमांड दे सकते हैं, आप बोल कर ही म्यूजिक प्ले कर सकते हैं, मौसम की जानकारी ले सकते हैं और अलार्म भी सेट कर सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि वह जल्द ही इस टीवी को 32 इंच और 39 इंच मॉडल में भी लॉन्च करेगी।
कीमत की बात की जाए तो Daiwa के 43 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 24,490 रुपये रखी गई है। टीवी की बिक्री कंपनी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से होगी।
Daiwa 43 D43QFS टीवी के फीचर्स
- इस स्मार्ट टीवी की स्क्रीन 43 इंच की है जोकि 1920x1080 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन (फुल एचडी) को सपोर्ट करती है। यह स्क्रीन 1.07 बिलियन कलर्स को शो करती है।
- इस स्मार्ट टीवी में अलग से क्रिकेट और सिनेमा मोड दिया गया है।
- कंपनी ने इसमें 20 वॉट के स्टेरियो स्पीकर लगाए हैं जिनमें सराउंड साउंड की सपोर्ट भी मिलती है।
- बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए टीवी में ARM Cortex A53 क्वॉडकोर प्रोसेसर लगाया गया है।
- यह एंड्रॉयड 8.0 पर आधारित Big Wall UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
- 1 जीबी रैम के साथ इस स्मार्ट टीवी में 8 जीबी की स्टोरेज मिलती है।
- नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो जैसी एप्स को भी आप इसमें इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस स्मार्ट टीवी के रिमोट में Alexa के अलावा Disney+Hotstar और Sony LIV एप्प के लिए अलग से बटन मिलते हैं।
- टीवी में HDMI, USB, ब्लूटूथ और ई-सेयर जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मौजूद हैं।
Edited by:Hitesh