विंडो 10 पर आधारित है Dell का यह नया लैपटॉप

  • विंडो 10 पर आधारित है Dell का यह नया लैपटॉप
You Are HereGadgets
Saturday, November 4, 2017-4:12 PM

 जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी डैल ने हाल ही में अभी अपना नया लैपटॉप Dell XPS 15 के नाम से भारत में लांच किया है, जिसकी कीमत 1,17,990 रुपए है। Dell का यह लैपटॉप लेटेस्ट विंडो 10 को स्पोर्ट करता है। इसमें 4 GB GDDR5 VRAM से लैस Nvidia GeForce GTX 1050 GPU लगा है, जो ज्यादा मैमरी वाली गैम को खेलने में यूजर्स को मदद करेगा। 

Image result for Dell XPS 15

Dell XPS 15 लैपटॉप में 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1920x1080 पिक्सल्स है। लैपटॉप में 7 जनरेशन इंटेल कोर i7-7700HQ क्वाड-कोर प्रोसैसर लगा है, जो 3.8GHz की स्पीड से काम करता है। Dell XPS 15 लैपटॉप फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ आता है और एक्सक्लूसिव रुप से कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 
 


Latest News