11वीं जनरेशन के इंटेल प्रोसेसर्स के साथ Dell ने भारत में लॉन्च किया XPS 13 लैपटॉप

  • 11वीं जनरेशन के इंटेल प्रोसेसर्स के साथ Dell ने भारत में लॉन्च किया XPS 13 लैपटॉप
You Are HereGadgets
Wednesday, December 16, 2020-11:31 AM

गैजेट डैस्क: Dell ने आखिरकार भारत में अपने XPS 13 लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप को कंपनी 11वीं जेनरेशन के इंटेल प्रोसैसर्स के साथ लेकर आई है। डैल का यह लैपटॉप कंपनी की मौजूदा XPS 13 सीरीज़ का अपग्रेडेड वेरियंट है। 

कीमत और उपलब्धता

Dell XPS 13 को i5 और i7 वेरियंट्स में लाया गया है। इनमें से i5 प्रोसेसर वाले वेरियंट की कीमत 1,50,990 रुपये है। ग्राहक इसे डेल स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ऐमजॉन से खरीद सकते हैं। इसकी उपलब्धता और बिक्री जनवरी 2021 से शुरू होगी। हालांकि इसके i7 वेरियंट की कीमत का खुलासा फिलहाल कंपनी ने नहीं किया है।

Dell XPS 13  की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

13 इंच की UHD+, इंफिनिटी ऐज

प्रोसैसर

 इंटेल कोर i5/ इंटेल कोर i7

रैम

8GB/ 16GB

SSD

512GB/ 1TB

ऑपरेटिंग सिस्टम

विंडोज़ हैलो

ग्राफिक्स

इंटीग्रेटेड इंटेल आयरस XE ग्राफिक्स

बैटरी बैकअप

कंपनी ने किया 14 घंटों के बैकअप का दावा

खास फीचर्स

फिंगरप्रिंट सैसर

कनैक्टिविटी

Wi-Fi 6, दो USB 3.0 पोर्ट्स

 


Edited by:Hitesh

Latest News