Detel ने लांच किया देश का पहला ब्लूटुथ डायलर फीचर फोन

  • Detel ने लांच किया देश का पहला ब्लूटुथ डायलर फीचर फोन
You Are HereGadgets
Monday, May 14, 2018-5:01 PM

जालंधरः भारतीय की इलैक्ट्रोनिक कंपनी Detel ने भारत में अपने नए D1 Dezire फीचर फोन को लांच कर दिया है। Detel का यह फोन भारत का पहला ब्लूटुथ डायलर फीचर फोन है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अासानी से ज़रिए कॉल, SMS, म्यूजिक से कनेक्ट कर सकते हैं। इस फीचर फोन की कीमत 1099 रुपए रखी गई है और यह स्मार्टफोन खासतौर से B2BAdda.com पर सेल के लिए उपलब्ध है। 

 

Detel D1 Dezire के स्पेसिफिकेशन्सः

इस फीचर फोन में 2.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस फीचर फोन में अॉटो कॉल रिकॉर्डिंग, फोन वाइब्रेटर, साउंड रिकॉर्डर और कॉल ब्लैकलिस्ट जैसे फीचर्स शामिल है।इस फोन में 500 कॉन्टेक्स को सेव किया जा सकता है और इसकी मेमोरी को 16 जीबी तक बढाया जा सकता है। D1 Dezire के इस फीचर फोन में 1500mAh की बैटरी दी गई है।

 

कनैक्टिविटी के लिए इसमें FM चैनल, 3.5mm ऑडियो जैक,  दो तरह (UBS और पिन टाइप),  टोर्च लाइट, ऑटोमैटिक डेट और टाइम अपडेट जैसे फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा इस फीचर फोन का कैमरा कॉल रिकॉर्डिंग के लिए डेडिकेटेड कीज अॉफर करता है। साथ ही बता दें कि Detel का यह फीचर फोन 23 भाषाअों को सपोर्ट करता है। 
 


Latest News