MIUI 10 अपडेट के बाद शाओमी के इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा सिंगल कैमरा पोट्रेट मोड

  • MIUI 10 अपडेट के बाद शाओमी के इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा सिंगल कैमरा पोट्रेट मोड
You Are HereGadgets
Friday, June 8, 2018-11:30 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में रेडमी Y2 के साथ MIUI 10 को भी दिखाया है। कंपनी ने भारत में 7 जून को हुए एक लांच इवेंट में अापको डिटेल्स दी गई है। शाओमी ने सिंगल कैमरा स्मार्टफोन के लिए एक लिस्ट निकाली है जिन्हें अपडेट के बाद पोट्रेट मोड फीचर भी मिलेगा।


 
कंपनी के मुताबिक, सिंगल कैमरा यूजर्स भी अब पोट्रेट मोड का लुत्फ उठा सकेंगे। इस अपडेट के लिए अापके पास डूयल कैमरा होना जरूरी नहीं है। कंपनी द्वारा  Mi Mix 2, Mi 5s/Mi 5s पल्स, Mi 5, Mi नोट 2, Mi मैक्स, Mi मैक्स 2, रेडमी नोट 4 (इंडिया), रेडमी नोट 4X, रेडमी नोट 3, रेडमी 5, और रेडमी 4/4X स्मार्टफोन्स को ये फीचर मिलेगा। 

 

इसके अलावा इसमें और भी कई छोटे-छोटे पर आकर्षक बदलाव किए गए हैं जैसे नोटिफिकेशन आने पर पानी की बूंद गिरने की आवाज या नोट्स डिलीट करने पर रेत की आवाज आना। इसमें कंपनी ने एक और नए फीचर को जोड़ा है जो भारत में रहने वाले लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस फीचर में पेटीएम के साथ मिलकर QR कोड का इंटीग्रेशन देना। इसके अलावा MIUI 10 में ब्राइटनेस और वॉल्यूम कंट्रोल को बदला गया है। 


Latest News