Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर पर भारी डिस्काउंट, ऑफर 30 सितंबर 2022 तक लागू

  • Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर पर भारी डिस्काउंट, ऑफर 30 सितंबर 2022 तक लागू
You Are HereGadgets
Sunday, September 11, 2022-5:08 PM

ऑटो डेस्क. फेस्टीवल सीजन को देखते हुए यामाहा इंडिया ने अपनी Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर पर डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। ये ऑफर सिर्फ 30 सितंबर 2022 तक सीमित है। कंपनी Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid खरीदने पर 1,500 रुपये के कैशबैक की गारंटी दे रही है। ये ऑफर स्कूटर के ड्रम वेरिएंट पर पेश किया गया है।

 PunjabKesari
यह ऑफर महाराष्ट्र और गोवा को छोड़कर पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में यामाहा डीलरशिप पर लागू है। इसके अलावा ये गुजरात में बड़ौदा, सूरत और अहमदाबाद में भी लागू है। अन्य मॉडलों पर भी इस तरह के ऑफर देखने को मिलेंगे। 

 

इंजन

PunjabKesari
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर में BS-VI कंप्लेंट, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड 125 cc इंजन दिया गया है, जो 8.08 hp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में स्मार्ट मोटर जनरेटर तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है, जिससे स्कूटर बिना शोर किए स्टार्ट होती है। नई बाइक्स और स्कूटर्स में भी ये फीचर दिया जा रहा है। 


फीचर्स

PunjabKesari
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर में नया फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 'यामाहा कनेक्ट' कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है। इस फीचर से स्कूटर को ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। फसिनो में 21 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है। अंडर सीट में यूएसबी चार्जिंग और एलईडी लाइट की सुविधा भी दी गई है।
Edited by:Parminder Kaur

Latest News