इन DTH यूजर्स को अब टीवी देखने के लिए देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे

  • इन DTH यूजर्स को अब टीवी देखने के लिए देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे
You Are HereGadgets
Monday, July 27, 2020-6:52 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप Dish TV यूजर्स हैं तो अब आपको टीवी देखने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। कंपनी ने अपने लोकप्रिय 30.50 रुपये वाले Happy India Bouquet यूजर्स को एक अन्य पैक पर मूव करना शुरू कर दिया है। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने डीटीएच ब्रैंड डिश टीवी, जिंग और d2h की वेबसाइट पर दी है। डिश टीवी इंडिया का कहना है कि 30.50 रुपये प्रति माह वाले हैप्पी इंडिया पैक यूजर्स को अब सोनी हैप्पी इंडिया बूके 39 पर शिफ्ट किया जाएगा जिसकी कीमत 38.50 रुपये है।

मिलेंगे दो एक्स्ट्रा चैनल्स

कंपनी ने कहा है कि महंगी कीमत वाले पैक में मौजूदा 30.50 रुपये वाले पैक के अलावा दो एक्स्ट्रा चैनल- सोनी बीबीसी और टेन 3 देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि हैप्पी इंडिया बूके में सोनी टीवी के अलावा सोनी मैक्स भी मिल जाता है। वहीं, हैप्पी इंडिया बूके के 6 चैनल वाले पार्ट में सोनी टीवी, सब, सोनी पल, सोनी मैक्स, सोनी मैक्स 2 और सोनी वाह मिलते हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News

Popular News