Saturday, January 6, 2018-9:37 AM
जालंधर- ऑनलाइन चैट आधारित चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करने वाला डॉक्सएप्प अब हिन्दी में उपलब्ध हो गई है। कंपनी कहा कि 30 मिनट से भी कम समय में मरीज को विशेषज्ञ चिकित्सकों तक पहुंच बनाने वाली इस एप्प को हिन्दी में लांच किया गया है। वहीं कंपनी ने यह भी बताया है कि शीघ्र ही एप्प में अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी शामिल किया जाएगा।
डॉक्सएप्प के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कानन ने कहा कि उनकी कंपनी ने हमेशा ऐड-ऑन फीचर पर ध्यान केन्द्रित करने के बदले उन समस्याओं का हल निकालने में विश्वास किया है जिससे यूजर प्रभावित होते हैं। अभी मरीज चिकित्सकों से 17 भाषाओं में बात कर सकते हैं लेकिन अब हिन्दी लांच किए जाने से पूरा एप्प ही अलग भाषा में हो गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिन्दी देश में व्यापक रूप से बोली जानेवाली भाषा है और ज्यादातर यूजर अंग्रेजी से अधिक हिन्दी में बातचीत करने में सहज हैं।