Monday, April 25, 2022-4:40 PM
ऑटो डेस्क. लंबे इंतजार के बार Ducati की बाइक Multistrada V2 भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट Multistrada V2 और Multistrada V2 S में पेश किया है। V2 की कीमत 14.65 लाख और V2 S की ₹16.65 लाख (एक्स-शोरूम) है। यह बंद की गई मल्टीस्ट्राडा 950 एस के मुकाबले 1.16 लाख रुपये महंगी है। कंपनी की दावा है कि मल्टीस्ट्राडा वी2 5 किलोग्राम हल्की है।
डिजाइन

Multistrada V2 को अन्य बाइक्स की तरह ही डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक लंबी दूरी की राइड के लिए बेहद आरामदायक है और खराब रास्तों में भी अच्छा संतुलन प्रदान करती है। इसे तीन रंग- डुकाटी रेड, स्ट्रीट ग्रे और जीपी रेड में लॉन्च किया गया है। आखिरी के दो रंगों को केवल वी2 एस में लॉन्च किया गया है। Multistrada V2 में ट्विन-पॉड हेडलाइट, सेमी-फेयरिंग, लंबी विंडस्क्रीन, स्प्लिट-स्टाइल सीटें और एक साइड स्लंग एग्जॉस्ट शामिल हैं।
फीचर्स

Multistrada V2 में फुल-एलईडी लाइटिंग, पांच इंच का कलर-टीएफटी डिस्प्ले, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, व्हीकल होल्ड कंट्रोल और चार राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और एंडुरो) फीचर्स दिए गए हैं। वहीं Multistrada V2 S में क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, डुकाटी कॉर्नरिंग लाइट्स और डुकाटी क्विक शिफ्ट अप एंड डाउन भी मिलता है।
इंजन

नई Multistrada V2 में पहले की तरह 937cc Testastretta इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 111.5bhp की पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जो मौजूदा मल्टीस्ट्राडा 950 मोटरसाइकिल के समान है।
Edited by:Parminder Kaur