आपकी पर्सनल जानकारी को लीक नहीं होने देगा यह सर्च इंजन

  • आपकी पर्सनल जानकारी को लीक नहीं होने देगा यह सर्च इंजन
You Are HereGadgets
Friday, October 8, 2021-1:22 PM

गैजेट डेस्क: सर्च इंजन की बात की जाए तो पूरी दुनिया में सबसे उपर नाम Google का ही आता है। यह काफी फास्ट काम करता है और इसे सस्ते व महंगे दोनों स्मार्टफोन्स पर आसानी से इस्तेमाल में लाया जा सकता है, लेकिन अगर प्राइवेसी की बात की जाए तो गूगल सर्च और गूगल क्रोम पीछे हैं। गूगल पर आप जो भी सर्च करते हैं गूगल सर्च इंजन उसे स्टोर करता है और गूगल क्रोम ब्राउजर भी इसी तरह काम करता है, इसमें भी विजिटेड वेबसाइट का डाटा स्टोर रहता है।

अगर आप प्राइवेट सर्च करना चाहते हैं तो आपके लिए गूगल के अलावा भी एक अच्छी ऑप्शन मौजूद है। DuckDuck Go नाम का एक पॉपुलर प्राइवेसी फोकस्ड सर्च इंजन है। इसकी निर्माता कंपनी यह सुनिश्चित करती है कि आप इस प्लैटफॉर्म पर जो कुछ भी सर्च कर रहे हैं उसका डाटा किसी के पास नहीं जाएगा। यह सर्च इंजन आपका डाटा स्टोर नहीं करता है और यूजर को कभी ट्रैक नहीं करता है। गूगल की तरह यहां आपको सर्च करते समय पर्सनलाइज्ड सजेशन नहीं मिलेंगे। आप जो सर्च करेंगे आपको खुद से ये ब्राउजर कोई सजेशन नहीं देगा जिस तरह के गूगल और गूगल क्रोम में मिलते हैं। इसकी मदद से आप उन वेबसाइट्स से बच सकते हैं जो आपकी इनफॉर्मेशन ट्रैक करती हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News