Wednesday, January 19, 2022-1:57 PM
गैजेट डेस्क: स्वीडन की संचार उपकरण निर्माता कंपनी एरिक्सन ने अमेरिका की कंपनी एप्पल पर पेटेंट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है। एरिक्सन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एप्पल ने रॉयल्टी की पेमेंट किए बिना ही अपने आईफोन में उसकी 5जी वायरलैस तकनीक का इस्तेमाल जारी रखा हुआ है।
एरिक्सन ने इससे पहले अक्तूबर में कहा था कि एप्पल ने गलत तरीके से उसकी रॉयल्टी को कम कर दिया है, वहीं एप्पल ने दिसंबर में एरिक्सन के खिलाफ आरोप लगाया था कि स्वीडन की कंपनी पेटेंट को रीन्यू कराने के लिए जबरदस्ती कर रही है।
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh