युरेका फोर्ब्स ने भारत में लॉन्च किए दो स्मार्ट एयर प्यूरीफायर्स, जानें क्या है इनमें खास

  • युरेका फोर्ब्स ने भारत में लॉन्च किए दो स्मार्ट एयर प्यूरीफायर्स, जानें क्या है इनमें खास
You Are HereGadgets
Monday, November 4, 2019-2:09 PM

गैजेट डैस्क: युरेका फोर्ब्स ने भारत में दो नए स्मार्ट एयर प्यूरीफायर्स को लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने बताया है कि Aeroguard AP 700 DX और Dr Aeroguard HPA 500 दोनों की कीमत 19,000 रुपए रखा गया है और इन्हें कन्पनी की आधिकारिक वैबसाइट से खरीदा जा सकता है।

स्मार्ट एयर प्यूरीफायर्स के फीचर्स

Aeroguard AP 700 DX की बात की जाए तो यह 6-स्टेज फिल्टरेशन सिस्टम पर काम करता है, जिसमें एंटी डस्ट फिल्टर, लंग फिल्टर (जो उन कणों को नष्ट करने में मदद करता है जो शरीर में प्रवेश करते हैं और फेफड़ों से चिपक जाते हैं), UHD HEPA फिल्टर, स्वाइन फ्लू रजिस्टेंट H1N1 फिल्टर, डियोडोराइजेशन फिल्टर (एक्टिव कार्बन फिल्टर) और एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर लगे हैं। यह एयर प्यूरीफायर वाईफाई को भी सपोर्ट करता है और इसे Smart Life एप्प द्वारा कंट्रोल भी किया जा सकता है। कम्पनी ने यह खास एप्प तैयार की है जिसे Google Play और Apple Store के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। 

  • अन्य फीचर्स की बात की जाए तो यह फिल्टर-रिप्लेसमेंट रिमाइंडर, अल्ट्रा साइलेंट स्लीप मोड, ऑटो मोड (कम्प्लीट ऑटो ऑपरेशन), टाइमर मोड (1/2/4/8 hrs), चाइल्ड लॉक, PM2.5 डिजिटल इंडीकेटर और सेंसर टच यूजर इंटरफेस जैसी सुविधाओं से लैस है। इसे रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकता है।

PunjabKesari

दूसरे वेरिएंट Dr. Aeroguard HPA 500 की बात की जाए तो इसमें 9-स्टेज फिल्टरेशन सिस्टम लगा है जिसमें एंटी डस्ट फिल्टर, लंग फिल्टर, UHD-HEPA फिल्टर, स्वाइन फ्लू रजिस्टेंट H1 N1 फिल्टर, एंटी बैक्टीरियल फिल्टर, डियोडोराइजेशन फिल्टर (एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर), फोटोकैटलिस्ट TiO2 फिल्टर, UV टैक्नोलॉजी और आयनाइजर शामिल हैं। इसे Smart Life एप्प द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है, जो Google Play और Apple Store के माध्यम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

  • अन्य फीचर्स में अल्ट्रा साइलेंट स्लीप मोड, ऑटो मोड (कम्पलीट ऑटो ऑपरेशन), टाइमर मोड (1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12 घंटे), चाइल्ड लॉक, फिल्टर-रिप्लेसमेंट रिमाइंडर, PM2.5 डिजिटल इंडिकेटर और सेंसर टच यूजर इंटरफेस पैनल मिलता है। एयर प्यूरीफायर को रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकता है। दोनों ही स्मार्ट एयर प्यूरीफायर्स यूजर्स को वायु प्रदूषकों जैसे धूल, निगेटिव आयन्स, H1N1, बैक्टीरिया और PM 2.5 कणों से बचाने में मदद करते हैं।

Edited by:Hitesh

Latest News