गूगल के पिक्सल इवेंट में लॉन्च हो सकती हैं ये प्रोडक्ट्स

  • गूगल के पिक्सल इवेंट में लॉन्च हो सकती हैं ये प्रोडक्ट्स
You Are HereGadgets
Monday, October 2, 2017-12:24 PM

जालंधर : गूगल 4 अक्तूबर को सैन फ्रांसिस्को में आयोजित अपने इवेंट में नए पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्स एल स्मार्टफोन्स को पेश करने वाली है। इसी इवेंट में कम्पनी पिक्सल बुक, डेड्रीम व्यू 2 वीआर हेडसेट और होम मिनी स्पीकर को भी पेश करेगी। यह इवेंट पैसिफिक टाइम सुबह 9 बजे और भारत में देर शाम 9:30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट को यूट्यूब चैनल पर लाइव किया जाएगा। 

रिपोर्ट के मुताबिक नए पिक्सल 2 स्मार्टफोन में पहली बार एंड्रॉयड 8.0 ओरिओ ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। पिक्सल 2 के 64जीबी ऑप्शन वाले वेरिएंट की कीमत 649 डॉलर (लगभग 42,460 रुपए) रखी गई है वहीं 128जीबी वाला वेरिएंट 749 डॉलर (लगभग 49,003 रुपए) में लॉन्च होगा। वहीं बात की जाए पिक्सल 2 एक्स एल की तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 849 डॉलर (लगभग  55,554 रुपए) व टॉप वेरिएंट की कीमत 949 डॉलर (लगभग 62,008 रुपए) बताई जा रही है। इन्हें दो रंगों के विकल्प में पेश किया जाएगा।