Thursday, November 7, 2019-12:48 PM
ऑटो डैस्क: आमतौर पर बाइक चलाना सभी को पसंद है, लेकिन कभी-न-कभी आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिरकार बाइक पेट्रोल इंजन पर ही क्यों चलती है डीजल पर क्यों नहीं जबकि डीजल इंजन से माइलेज और भी बेहतर हो सकती है। तो आइये जानते हैं ऐसे कुछ कारणों के बारे में जिस वजह से डीजल इंजन का प्रयोग बाइक में नहीं किया जाता।
डीजल इंजन पैदा करता है अधिक दबाव
इतना तो सभी को पता होगा कि डीजल इंजन अधिक ऊर्जा पैदा करता है। डीजल इंजन 24:1 का दबाव अनुपात झेल सकता है, लेकिन पेट्रोल इंजन की दबाव सहने की क्षमता 11:1 है। ज्यादा दबाव सहने के लिए डीजल इंजनों को भारी बनाया जाता है जो एक मोटरसाइकिल के लिए सही नहीं है।

अधिक कंपन, शोर और प्रदूषण
डीजल इंजन से अधिक कंपन पैदा होती है वहीं इसका शोर भी काफी ज्यादा होता है। इसी लिए बाइक जैसे हल्के वाहन के लिए यह संभव नहीं है। डीजल जब इंजन में जब जलता है तो पेट्रोल इंजन के मुकाबले 13 प्रतिशत ज्यादा प्रदूषण उत्पन्न करता है।

अधिक कीमत
डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन के वाहनों की कीमत में 50,000 रुपए का अंतर हो सकता है। बाइक की कीमत में काफी अंतर आने से इसकी बिक्री पर बहुत ही बुरा असर पड़ेगा।

बड़ा इंजन
डीजल इंजन पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा ऊर्जा उत्पन्न करने की क्षमता रखता है और इसे बड़ा व मजबूत बनाना पड़ता है क्योंकि अगर इंजन हल्का होगा तो सिर्फ चलने से ही इसकी सिलेंडर और सतह को नुक्सान पहुंच सकता है।
अधिक मेंटेनेंस कॉस्ट
पेट्रोल के मुकाबले डीजल इंजन का रख रखाव का खर्च भी ज्यादा है। वहीं इसकी सर्विस भी समय से ही करवाने की जरूरत होगी जोकि काफी महंगी भी पड़ेगी।
Edited by:Hitesh