Messenger Kids के बचाव में उतरा फेसबुक

  • Messenger Kids के बचाव में उतरा फेसबुक
You Are HereGadgets
Sunday, February 4, 2018-12:08 PM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के एप्प 'मैसेंजर किड्स' को लेकर हो रही आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए फेसबुक के एक शीर्ष कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि यह एप्प परिवारों के लिए बेहतर है, क्योंकि 'मैसेंजर किड्स' एप्प को 13 साल से कम उम्र के बच्चों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। 

 

वेबसाइट टेकक्रंच ने शुक्रवार को फेसबुक के मैसेजिंग उत्पादों के उपाध्यक्ष डेविड मार्कस के हवाले से बताया, "मुझे दृढ़ विश्वास है कि यह एक अच्छा उत्पाद है।" मैसेंजर किड्स बच्चों को सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए प्रोत्साहन देने हेतु आलोचना का सामना कर रहा है। 

 

रिपोर्ट के मुताबिक, 30 जनवरी को 100 से अधिक बाल स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने फेसबुक से इस एप को बंद करने का आग्रह किया था। इस संबंध में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को लिखे खुले पत्र में विशेषज्ञों ने कहा, "ये बच्चे सोशल मीडिया पर अपने खाते बनाने के लिए तैयार नहीं हैं।"


Latest News