Saturday, April 18, 2020-11:54 AM
गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के चलते सोशल मीडिया कम्पनी फेसबुक अब एक नया रिऐक्शन अपनी वैबसाइट और मेंसेजर एप में शामिल करने जा रहा है। इस नए रिऐक्शन का नाम 'care' रखा गया है। मौजूदा समय में फेसबुक पर छह रिऐक्शंस लाइक, लव, सैड, हाहा, एंग्री और वाओ उपयोग करने को मिलते हैं।
फेसबुक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया है कि नए Care रिऐक्शन का रोलआउट अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा और इस रिऐक्शन को पोस्ट्स, कॉमेंट्स, इमेजिस, वीडियोज़ और बाकी कंटेंट पर रिऐक्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसमें एक हार्ट को हग करता हुआ इमोजी दिखेगा। यह रिऐक्शन यूजर्स को फेसबुक पर लव और हाहा रिऐक्शन के बीच में नजर आ सकता है।
Edited by:Hitesh