Tuesday, March 31, 2020-2:54 PM
गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के चलते सभी संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी के तहत दिग्गज सोशल मीडिया कम्पनी फेसबुक अब मदद के लिए आगे आई है। इस मुश्किल समय में फेसबुक ने अमरीकी न्यूज़ इंडस्ट्री को 10 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। फेसबुक ने कहा है कि अमरीका की न्यूज़ इंडस्ट्री की मदद के लिए हमने एक फंड बनाया है, जिसमें जर्नलिज्म प्रोजेक्ट के तहत इंडस्ट्री को 2.5 करोड़ डॉलर दिए जाएंगे। इसके अलावा यह भी कहा गया कि इस मुश्किल स्थिति में हम इंडस्ट्री की ज्यादा-से-ज्यादा सहायता करें।
- आपको बता दें कि इसके अलावा 7.5 करोड़ डॉलर अलग से कोरोनो वायरस-प्रेरित आर्थिक मंदी के जवाब में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाचार संगठनों के लिए खर्च किए जाएंगे।

फेसबुक ने कहा है कि इससे पहले अमरीका और कनाडा के 50 न्यूज़ रूम को सहायता राशि दी जा चुकी है, ताकि वे कोरोना वायरस से जुड़ी न्यूज़ को पूरी तरह कवर कर सकें। इसमें यात्रा से जुड़े खर्चे भी शामिल हैं।
Edited by:Hitesh