फेसबुक एप्प में एड हुया 360 डिग्री फोटो फीचर

  • फेसबुक एप्प में एड हुया 360 डिग्री फोटो फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, August 24, 2017-9:19 PM

जालंधरः फेसबुक पर अक्सर यूजर्स द्वारा फोटो अपलोड किए जाते हैं किंतु यदि इन फोटो को 360 डिग्री में अपलोड किया जाए तो इन्हें हर एंगल से देखा जा सकता है। फेसबुक ने पिछले साल अपने वेब वर्जन के लिए 360 डिग्री फोटो फीचर की शुरूआत की थी। जिसके अंतर्गत यूजर्स 360 डिग्री व्यू के फोटो शेयर कर सकते हैं। वहीं अब कंपनी ने 360 डिग्री फोटो फीचर को आगे बढ़ाते हुए इसे फेसबुक एप के लिए उपलब्ध करा दिया है।

 

यह फीचर आईओएस और एंड्राइड दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध होगी। इस फीचर में आपको जूम करने की क्षमता के साथ ही अपने दोस्तों को टैग करने की भी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा खास बात है कि 360 डिग्री का फोटो को आप अपने फेसबुक पेज का कवर फोटो बना सकते हैं। 

 

अगर आप अपने फेसबुक एप में 360 डिग्री फोटो का उपयोग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलोक करना होगा...

- सबसे पहले फेसबुक एप्प को ऑपन करें। फिर उसमें दिए गए 360 फोटो आॅप्शन में जाएं।

- उपर की ओर न्यूज और फीड आॅप्शन में स्थित है। यहां आप अपना स्टेटस अपडेट कर सकते हैं। 

- अब वहां दिए गए ब्लू बटन पर प्रेस कर कुछ स्टेप फॉलो करते हुए ​उसे फिनिश करें। 

- यह प्रोसेस तब तक चलेगा जब तक कि आप पैनोरामा पूरा नहीं कर लेते। इसके बाद ‘starting view’ को सिलेक्ट करें और फोटो शेयर कर दें। 
 


Latest News