Thursday, January 18, 2018-9:07 PM
जालंधर- सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने पिछले साल अक्टूबर में 'ब्लड डोनेट' अभियान की शुरुअात की थी। कंपनी ने एक कर्मचारी ने बताया कि भारत में बहुत से लोगों ने रक्त दान में अपनी रुचि दिखाई है। जानकारी के मुताबिक फेसबुक के ओर से चलाए गए 'ब्लड डोनेशन' फीचर के लिए लगभग 60 लाख से ज्यादा लोगों ने साइन अप किया है।

फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर हेमा बुदाराजू ने बताया कि हम फेसबुक में उस टीम का हिस्सा हैं जो लोगों के लिए सुरक्षित और सहयोगी समाज बनाने में लगी हुई है। हमने वेबसाइट पर कई लोगों को ब्लड डोनेट के लिए आग्रह करते हुए देखा, जिसके बाद हमने यह कदम उठाया।