Facebook ने किया बड़ा बदलाव, अब 250 लोग कर पाएंगे ग्रुप चैट

  • Facebook ने किया बड़ा बदलाव, अब 250 लोग कर पाएंगे ग्रुप चैट
You Are HereGadgets
Saturday, October 13, 2018-1:17 PM

गैजेट डेस्क- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए एक नया फीचर रोलअाउट किया है। इस फीचर के तहत ग्रुप चैट फीचर में अब 250 लोगों से बात की जा सकती है। इस दौरान यूजर्स अपने दोस्तों के साथ पर्सनल मीटिंंग और डिस्कशन भी कर पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक सभी मैसेज के नोटिफिकेशन से पहले आपको फेसबुक ग्रुप का नोटिफिकेशन आएगा। इसके बाद इसे एक्सेप्ट करने के बाद आपको ग्रुप के सभी नोटिफिकेशन मिलने लगेंगे।

PunjabKesariमिलेेंगे ये फायदे

इस फीचर के जरिए अब आप एक समय में 50 लोगों के साथ ऑडियो और वीडियो कॉल कर पाएंगे। इसके अलावा आप ग्रुप चैट में उन्हीं यूजर्स का नोटिफिकेशन रिसीव कर सकते हैं जिन्हें आपने चुना होगा। आप यूजर्स नोटिफिकेशन बंद भी कर सकते हैं।

PunjabKesariग्रुप एडमिन

इसके अलावा अब ग्रुप एडमिन के पास चैट को बंद करने और लोगों की संख्या को सीमित करने का अधिकार होगा। कंपनी ने बताया है कि ग्रुप चैट में किए गए इस बदलाव के बाद 1.4 अरब एक्टिव यूजर्स इस फीचर का फायदा उठा पाएंगे। अब देखना होगा कि यूजर्स इस बदलाव को कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।  

PunjabKesari
 


Edited by:Jeevan

Latest News