फेसबुक पर इस तरह की पोस्ट को करते हैं आप भी लाइक, तो मिलेगी अब वार्निंग

  • फेसबुक पर इस तरह की पोस्ट को करते हैं आप भी लाइक, तो मिलेगी अब वार्निंग
You Are HereGadgets
Friday, April 17, 2020-11:48 AM

गैजेट डैस्क: फेसबुक का इस्तेमाल करते समय अगर आपने गलत जानकारी या फिर फेक पोस्ट्स को लाइक या शेयर किया है तो अब फेसबुक आपको अलर्ट करेगी। कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी फर्जी पोस्ट को अब लाइक या शेयर करने पर आपको फेसबुक एक्शन लेते हुए एंटी-मिसइन्फॉर्मेशन मैसेज भेजेगी।

  • फेसबुक की ओर से कोरोना वायरस से जुड़ी पोस्ट या किसी फेक पोस्ट को रिमूव करने से पहले जिन यूजर्स ने उस पर लाइक या कॉमेंट किया होगा, उन्हें फेसबुक एक अलर्ट भेजते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की साइट पर जाने और सही जानकारी लेने की सलाह देगी।

सरकार ने तो कहा है ब्लॉक ही कर दो अफवाह फैलाने वाले यूजर 

आपको बता दें कि भारत सरकार ने सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक और वीडियो मेकिंग एप TikTok को निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले यूजर्स को अब ब्लाक कर दिया जाए। IT मंत्रालय ने टिक-टॉक और फेसबुक को पत्र लिख कर कहा है कि सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी देने वालों को हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इन यूजर्स की डीटेल्स सेव करने के लिए भी कहा गया है, जो मांगे जाने पर सरकार को सौंपी जाएंगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि ऐसे यूजर्स पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News