Facebook ने कपल्स के लिए लॉन्च की नई Tuned एप

  • Facebook ने कपल्स के लिए लॉन्च की नई Tuned एप
You Are HereGadgets
Wednesday, April 8, 2020-12:18 PM

गैजेट डैस्क: फेसबुक ने कपल्स के लिए खास तैयार की गई नई Tuned एप को लॉन्च कर दिया है। इस एप के जरिए आप अपने पार्टनर से पर्सनल बातें करने के अलावा, फोटो और म्यूजिक आदि भी शेयर कर सकते हैं। इसे सबसे पहले यूएस और कनाडा के एप्पल एप स्टोर पर उपलब्ध किया गया है। फेसबुक की न्यू प्रॉडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन (NPE) टीम द्वारा तैयार की गई इस एप का धीरे-धीरे पूरी दुनिया में विस्तार किया जाएगा।

PunjabKesari

किस तरह काम करती है यह एप

The Information की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक की Tuned एप आपको ऑनलाइन एक महत्वपूर्ण रिलेशनशिप के लिए प्राइवेट स्पेस प्रोवाइड करती है। आप अपने दिन के हर एक स्पेशल मूमेंट व म्यूजिक, लव नोट्स, फोटो, वाइस नोट और अपनी बातें यहां शेयर कर सकते हैं। चैटिंग को मजेदार बनाने के लिए इसमें स्टिकर्स और रिएक्शन्स भी मिलते हैं। यह एक फ्री एप है जिसे इस्तेमाल करने के लिए बस फेसबुक अकाउंट की जरूरत पड़ती है। फेसबुक की न्यू प्रॉडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन टीम ने बताया है कि यह एप एक प्राइवेट स्पेस की तरह है जहां आप अपने पार्टनर से दूर होते हुए भी जुड़े रह सकते हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News