Facebook ने भारत में लांच किया डिजिटल, स्टार्टअप प्रशिक्षण हब

  • Facebook ने भारत में लांच किया डिजिटल, स्टार्टअप प्रशिक्षण हब
You Are HereGadgets
Thursday, November 23, 2017-10:23 PM

जालंधर- दिग्गज सोशल साइट फेसबुक ने भारत में छोटे व्यवसायों की मदद करने और लोगों में डिजिटल कौशल विकसित करने के उद्देश्य से अपना डिजिटल प्रशिक्षण और स्टार्टअप प्रशिक्षण हब लांच किया है। फेसबुक ने कहा कि उसकी योजना साल 2020 तक इन ऑनलाइन प्रशिक्षण हब्स के माध्यम से देश में 5 लाख लोगों से अधिक को प्रशिक्षित करना है।


फेसबुक भारत और दक्षिण एशिया के कार्यक्रमों के प्रमुख रितेश मेहता ने कहा, “हम मानते हैं कि डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए भारत को तैयार करने का सबसे अच्छा तरीका लोगों को उपकरणों, ज्ञान और कौशल में सक्षम बनाना है, जिसकी उन्हें सफल होने के लिए जरूरत है।” साल 2011 से फेसबुक ने दुनिया भर के छोटे उद्यमों की मदद के लिए 1 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है।


इसके अलावा कंपनी ने कहा कि सीखने का पाठ्यक्रम व्यक्तिगत जरूरतों के हिसाब से व्यक्तिगत किया जा सकता है। अब देखना होगा कि फेसबुक द्वारा उठाए गए इस कदम को कैसा रिस्पांस मिलता है।


Latest News